Breaking Kashi

6/recent/ticker-posts

वाराणसी में साईं बाबा के 14वें वार्षिक उत्सव की तैयारियां जोरों पर, 4 दिवसीय समारोह होगा आयोजित

सिगरा स्थित संत रघुवर नगर श्री साईं बाबा मंदिर में बाबा के 14वें वार्षिक उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां आयोजकों द्वारा पूरे उत्साह से शुरु कर दी गई हैं। 

साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के प्रबन्धक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा प्रांगण में 5 से 8 मई तक 4 दिवसीय समारोह आयोजित होगा। इसकी कार्ययोजना को समिति के सदस्यों के साथ मंत्रणा के बाद तैयार कर लिया गया है।

समारोह में 5 मई को स्थापना दिवस के अवसर पर रुद्राभिषेक और बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जायेगा, 6 मई को श्री साईं सच्चरित्र का पाठ होगा, 7 मई को शाम 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बाहर से आए गायक कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे। 

और 8 मई को बाबा की पालकी प्रातः काल 6:30 बजे से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जायेगी। पालकी यात्रा में मंडावा की ढफ मंडली, घोड़े व ऊंट के नृत्य तथा बाबा की पालकी के आगे घोड़ों पर झांकियों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। 8 मई के सुबह 9:00 से भंडारा का आयोजन होगा जो पूरे दिन चलेगा।